About us

बुन्देलखण्ड की संस्कृति और साहित्यिक परंपराएं प्राचीन काल से ही समृद्ध एवं विशिष्ट रही हैं जिसे बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव के युवाओं की अपार कार्यक्षमता, एवं विद्वान अग्रजों की छत्रछाया ने संजोये रखने की कोशिश की है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य बुंदेलखंड के साहित्य, संस्कृति, कला को देश भर में पहुंचाना था।

बुन्देलखण्ड साहित्य महोत्सव महज एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक महोत्सव है जहां साहित्यिक सृजन से लेकर बुन्देली साहित्य के भविष्य तक, कलाओं के उद्गम से लेकर उनकी पराकाष्ठाओं तक एवं संस्कृतियों की अनूठी मिसालों का अनूठा संगम देखने को मिलता है। एक ऐसा उत्सव जहां विद्वान साहित्यकारों से लेकर आज वर्तमान व आने वाली युवा पीढ़ी के साहित्यकारों तक सभी एक साथ बुन्देलखण्ड की इस पावन धरा की गरिमा को ऐसे ही अमूल्य बनाये रखने की भरसक कोशिश करते हैं।


BLF in Numbers

Bundelkhand Literarture Festival